अक्षयकल्पा कर्नाटक चैंपियनशिप - एक नयी सुबह !
यकीन मानिए 14 अप्रैल 2018 ना सिर्फ कर्नाटक बल्कि भारतीय शतरंज जगत के लिए एक नया इतिहास रचने वाला दिन था । कर्नाटक की एक दूध का उत्पादन करने वाली संस्था अक्षयकल्पा नें शतरंज जैसे खेल से बच्चो के जीवन पर पड़ने वाले प्रभाव को समझते हुए कर्नाटक राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में एक विश्व स्तरीय बदलाव लाने का संकल्प लिया और यह कोई साधारण प्रयास नहीं था इसकी व्यापकता आप इसी से समझ सकते है की प्रतियोगिता की पुरुष्कार राशि 10 लाख रुपेय है मैच के लिए विश्व स्तरीय इंतजाम किए गए है । खेल का सीधा प्रसारण किया जा रहा है , तरह तरह के सेमिनार आयोजित किए जा रहे । और एक बड़ा कदम ब्लाईंड शतरंज के बादशाह किशन गांगुली अब अक्षयकल्पा के ब्रांड प्रतिनिधि बनाए गए है और अब किशन उनके सहयोग से विश्व चैम्पियन बनने का अपना सपना जरूर पूरा करेंगे , चेसबेस इंडिया की टीम इस आयोजन का हिस्सा बन कर गर्व महसूस कर रही है । शुरुआती चार राउंड के बाद सभी प्रमुख खिलाड़ी आसानी से आगे बढ्ने में कामयाब रहे है ।